नालंदा: चैती छठ पर्व मेला आयोजन को लेकर अनुमंडल अधिकारी की अध्यक्षता में सूर्य तालाब बड़गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय बड़गांव के भवन में बैठक की गई. बैठक में अनुमंडल अधिकारी संजय कुमार, एसडीपीओ सोमनाथ प्रसाद, बीडीओ डॉ. अंजनी कुमार, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, थाना अध्यक्ष शशिरंजन के अलावे पंडा कमिटी सूर्यनारायण समिति के सदस्य और आसपास के प्रबुद्ध लोगों शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: 12 सूर्य मंदिरों में से एक उलार सूर्य मंदिर पर भी लगा 'कोरोना ग्रहण', नहीं मनाया जाएगा चैती छठ
सरकार के गृह विभाग के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सूर्यपीठ बड़गांव के सूर्यमंदिर को आमलोगों के लिये 30 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. वहीं छठ पर्व में सूर्य तालाब में अर्घ्य देने पर सभी छठव्रतियों को रोक लगा दी गयी है.
"वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप जिस प्रकार से बढ़ रहा है, यह काफी चिंतनीय है. ऐसी परिस्थितियों में प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है. इसी के मद्देनजर सरकार के गृह विभाग के द्वारा कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया. सभी धार्मिक स्थलों पर सार्वजनिक जगहों पर पूजा-पाठ करने पर रोक लगायी गयी है. जिसके मद्देनजर सूर्यपीठ बड़गांव जो कि ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन गृह विभाग के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए इस धाम पर आयोजित होने वाली चार दिवसीय छठ मेला इस बार नहीं आयोजित होगा. क्योंकि छठ पर्व मेला में यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. जिससे सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखना संभव नहीं है. इससे कोविड-19 का प्रसार होने का खतरा होगा"- संजय कुमार, एसडीओ
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए भगवान भास्कर को अर्घ्य, घाटों पर नहीं उमड़ी भीड़
सोशल डिस्टेंस का करें पालन
एसडीओ ने लोगों से कहा कि सभी लोग अपने-अपने घर पर ही छठ पर्व को मनाएं. बैठक में डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने लोगों को बताया कि सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन किया जाएगा. सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.