नालंदाः धरती का श्रृंगार है वृक्ष और एक पेड़ सौ पुत्र के समान जैसे नारों के साथ आज से पर्यावरण जागरूकता के लिए रथ को रवाना किया गया. यह जागरूकता रथ पूरे जिले का भ्रमण करेगा. साथ ही स्थानीय भाषा में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की कोशिश करेगा ताकि अधिक से अधिक लोग पेड़ लगा सकें और धरती पर होने वाले पर्यावरण संकट को दूर कर सकें. नालंदा डीएम योगेंद्र सिंह ने इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
'जल जीवन हरियाली योजना'
भारत ही नहीं पूरे विश्व में जिस प्रकार ग्लोबल वार्मिंग का संकट गहरा रहा है, उसको देखते हुए बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ किया है. जल जीवन हरियाली योजना के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है और अधिक से अधिक पेड़ लगा कर धरती पर होने वाले पर्यावरण संकट को दूर करने का काम भी किया जा रहा है.
जन जागरूकता अभियान की शुरुआत
जिला समाहरणालय परिसर से नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जागरूकता रथ और कला जत्था को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से जागरूकता रथ और शिक्षा विभाग के माध्यम से कला जत्था से जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जागरूकता रथ और कला जत्था 1 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में पर्यावरण और जल संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक करेगा.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जाएगा जागरूक
इसके अलावा जल जीवन हरियाली अभियान पर आधारित लघु फिल्म दिखाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा. पर्यावरण संरक्षण पर आधारित गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.