नालंदा: बिहार शरीफ शहर के अति व्यस्ततम मार्ग लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के सीएमएस कर्मियों से दिनदहाड़े अपराधियों ने 56 लाख रुपये लूटने की कोशिश की. हालांकि अपराधी घटना को अंजाम देने में विफल रहे. गार्ड की तत्परता से किए गए फायरिंग के बाद अपराधी भाग खड़े हुए.
वहीं भागने के दौरान अपराधियों ने भी हवा में फायरिंग की. बताया जाता है कि अपराधी दो की संख्या में थे और पुलिस की वर्दी पहने हुए थे.
![nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:37:12:1597399632_bh-nal-01-attempt-to-rob-56-lakhs-failed-pkg-7204813_14082020142649_1408f_1597395409_53.jpg)
बैंक के गार्ड ने की फायरिंग
बताया जाता है कि बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक से 56 लाख रुपये लेकर सीएमएस कर्मी एटीएम में डालने के लिए ले जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही सीएमएस कर्मी गाड़ी में बैठे उसी समय दो की संख्या में आए अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की. इस दौरान सीएमएस कर्मी और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई. इसी बीच गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए फायरिंग कर दी. जिसके बाद अपराधी भाग खड़े हुए.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद नालंदा के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. उसके बाद ही तथ्य पर पहुंचा जा सकता है. वहीं अपराधियों की ओर से दिनदहाड़े इस घटना को दिए जा रहे अंजाम को लेकर बाजार में स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.