ETV Bharat / state

नालंदा: सेब के दामों में आई गिरावट से व्यापारियों में छायी मायूसी

बिहारशरीफ के बाजार समिति में शिमला और कश्मीर से सेब बिक्री के लिए लाए जाते हैं. जहां से नवादा, शेखपुरा सहित कई जिलों के दुकानदार खरीदारी कर ले जाते हैं.

नालंदा में सेब विक्रेताओं में छाई मायूसी
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 1:50 PM IST

नालंदा: जिले में सेब विक्रेताओं में काफी मायूसी देखने को मिल रही है. विक्रताओं का कहना है कि सेब का रेट बाजार में काफी गिर गया है. वहीं देखा जाए तो प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. हालात यह है कि प्याज से आधे दामों पर सेब बाजार में बिक रहे हैं. इतना ही नहीं सेब के खरीदार तक नहीं मिल रहे हैं. इस कारण रखे हुए सेब खराब हो रहे हैं.

Apple prices fall in Nalanda market
प्याज के दाम आसमान पर

बाजार के उठापटक से विक्रेता परेशान
दरअसल, सेब विक्रताओं के लिए बाजार का माहौल अभी ठंडा है. बताया जाता है कि जहां पहले सेब का दाम 80 से 100 रुपये किलो तक होता था, वहीं सेब अभी 25 से 30 रुपये किलो बिक रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि सेब की मांग कम हो गई है. अभी बारिश का महीना है. वहीं, कश्मीर से आये सभी सेब ट्रक में ही लदे रहने को मजबूर हैं क्योंकि उनका कोई खरीदार नहीं है.

Apple prices fall in Nalanda market
सेब के खरिदार हुए कम

सेब विक्रेताओं में छाई मायूसी
दुकानदारों ने यह भी कहा कि अभी प्याज के रेट बहुत ज्यादा चल रहे हैं. बाजार में प्याज 50 से 60 रुपये किलो के दाम पर बिक रहे हैं. दामों में चल रहे उठापटक से व्यापारी लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इस रेट के कारण हमारा धंधा बंद हो रहा है. हमारे माल बर्बाद हो रहे हैं. बाजार में सेब भारी मात्रा में आ गए हैं, जिस कारण ये हालात बने हुए हैं.

सेब विक्रताओं में छाई मायूसी

बाजार में सेब के दाम गिरे, प्याज हुआ महंगा
हालात यह कि व्यापारियों ने इन दिनों सेब की खरीदारी को ही कम कर दिया है. आपको बता दें कि बिहारशरीफ के बाजार समिति में शिमला और कश्मीर से सेब बिक्री के लिए लाए जाते हैं. जहां से नवादा, शेखपुरा सहित कई जिलों के दुकानदार खरीदारी कर ले जाते हैं.

नालंदा: जिले में सेब विक्रेताओं में काफी मायूसी देखने को मिल रही है. विक्रताओं का कहना है कि सेब का रेट बाजार में काफी गिर गया है. वहीं देखा जाए तो प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. हालात यह है कि प्याज से आधे दामों पर सेब बाजार में बिक रहे हैं. इतना ही नहीं सेब के खरीदार तक नहीं मिल रहे हैं. इस कारण रखे हुए सेब खराब हो रहे हैं.

Apple prices fall in Nalanda market
प्याज के दाम आसमान पर

बाजार के उठापटक से विक्रेता परेशान
दरअसल, सेब विक्रताओं के लिए बाजार का माहौल अभी ठंडा है. बताया जाता है कि जहां पहले सेब का दाम 80 से 100 रुपये किलो तक होता था, वहीं सेब अभी 25 से 30 रुपये किलो बिक रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि सेब की मांग कम हो गई है. अभी बारिश का महीना है. वहीं, कश्मीर से आये सभी सेब ट्रक में ही लदे रहने को मजबूर हैं क्योंकि उनका कोई खरीदार नहीं है.

Apple prices fall in Nalanda market
सेब के खरिदार हुए कम

सेब विक्रेताओं में छाई मायूसी
दुकानदारों ने यह भी कहा कि अभी प्याज के रेट बहुत ज्यादा चल रहे हैं. बाजार में प्याज 50 से 60 रुपये किलो के दाम पर बिक रहे हैं. दामों में चल रहे उठापटक से व्यापारी लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इस रेट के कारण हमारा धंधा बंद हो रहा है. हमारे माल बर्बाद हो रहे हैं. बाजार में सेब भारी मात्रा में आ गए हैं, जिस कारण ये हालात बने हुए हैं.

सेब विक्रताओं में छाई मायूसी

बाजार में सेब के दाम गिरे, प्याज हुआ महंगा
हालात यह कि व्यापारियों ने इन दिनों सेब की खरीदारी को ही कम कर दिया है. आपको बता दें कि बिहारशरीफ के बाजार समिति में शिमला और कश्मीर से सेब बिक्री के लिए लाए जाते हैं. जहां से नवादा, शेखपुरा सहित कई जिलों के दुकानदार खरीदारी कर ले जाते हैं.

Intro:नालंदा। इन दिनों नालंदा के फल विक्रेताओं में काफी मायूसी देखने को मिल रही है। स्थिति यह है कि प्याज से आधे दामों पर सेब बाजार में बिक रहा है। इतना ही नहीं सेब के खरीदार तक नहीं मिल रहे हैं, जिसके कारण यहां लाया गया सेब को खरीदने के लिए व्यापारी तैयार नहीं है। इन दिनों यहां के बाजारों में बड़ी संख्या में सेब बिक्री के लिए लाया गया है लेकिन उसके खरीदार अब नहीं मिल पा रहा है । बिहारशरीफ के बाजार समिति में शिमला और कश्मीर से सेब बिक्री के लिए लाया जाता है जहां से नवादा, शेखपुरा सहित कई जिलों के दुकानदार खरीदारी कर ले जाते हैं।


Body:दुकानदारों का कहना है कि बिहारशरीफ बाजार समिति में 25 से 30 रुपये किलो सेब की बिक्री हो रही है, वहीं प्याज की कीमत 50 से 55 रुपये तक हो गई है । दाम में गिरावट के बावजूद सेब की बिक्री नहीं हो रही है । बाहर से आने वाले सेब ट्रक पर यूं ही पड़ा रह रहा है, लेकिन उसके कोई खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं। वही प्याज को कमी के कारण प्याज की दाम में काफी वृद्धि हो चुकी है। दामों में चल रहे उठापटक से व्यपारी लोग काफी परेशान हो रहे हैं। आलम यह कि व्यापारी इन दिनों फलों की खरीदारी को कम कर दिया है।
बाइट। मो सरबी अनवर, व्यापारी
बाइट। रामचंद्र प्रसाद, व्यापारी
बाइट। शमशाद, व्यापारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.