नालंदाः जिले में एक एंबुलेंस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एंबुलेंस कर्मियों में भारी नाराजगी है. एंबुलेंस कर्मियों ने सिविल सर्जन पर ड्यूटी के दौरान घटिया क्वालिटी का पीपीई किट उपलब्ध कराने का आरोप लगाया है. कर्मी के मुताबिक विभाग ने सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. परिणाम स्वरुप एक एंबुलेंस चालक कोरोना पॉजिटिव हो गया है.
जिला मुख्यालय स्थित बिहारशरीफ में कोरोना के कहर के बीच एंबुलेंस चालक दिन-रात एक कर अपनी सेवा दे रहे हैं. लेकिन अब तक इन लोगों को बेहतर क्वालिटी का पीपीई किट उपलब्ध नहीं कराया गया है. इतना ही नहीं बगैर सुरक्षा कोई एंबुलेंस कर्मी जाने से इनकार करते हैं. एंबुलेंस कर्मियों का आरोप है कि विरोध करने पर अधिकारियों की तरफ से धमकी दी जाती है. जिससे एंबुलेंस कर्मियों में असंतोष व्याप्त है.
अब तक उपलब्ध नहीं हो सका सुरक्षा किट
एंबुलेंस कर्मियों का कहना है कि सिविल सर्जन को पूर्व में ज्ञापन सौंप चुके हैं. एंबुलेंस को अच्छी तरह से सेनेनिटाइज और कर्मियों को सुरक्षा मानकों के अनुसार किट उपलब्ध कराने की मांग की गई है. बावजूद इसके इस दिशा में अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. जिसके कारण कारण एक एंबुलेंस कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गया. बता दें कि जिले में कुल 130 एंबुलेंस कर्मी है. जो संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं.