ETV Bharat / state

'जंगल राज को जनता राज बता गुंडा राज में तब्दील कर रही सरकार'- नालंदा में बोले विजय सिन्हा - बिहार में अपराध

नालंदा में 21 नवंबर की दोपहर रहुई थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव निवासी भुवनेश्वर प्रसाद के 34 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार एयर फोर्स जवान की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि राज्य में गुंडा राज आ गया है.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 10:28 PM IST

नालंदाः बिहार में बढ़ते अपराध पर विपक्षी दल लगातार हमलावर है. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा नालंदा पहुंचे. 21 नवंबर की दोपहर रहुई थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव निवासी भुवनेश्वर प्रसाद के 34 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार एयर फोर्स जवान की दिनदहाड़े गला रेतकर हुई निर्मम हत्या कर दी गयी थी. उसके परिवार से मिलकर इस दुःख की घड़ी में संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

कानून का राज खत्म हो गयाः इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके गृह क्षेत्र में हत्याओं का सिलसिला जारी है. कानून का राज खत्म हो चुका है.अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ़ ख़त्म हो चुका है. तभी वो डर से पहले रात को अपराध करते थे, अब खुलेआम दिनदहाड़े हत्या लूटपाट जैसी घटनाएं होने लगी है. हत्या के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पीड़ित परिवार के लोगों को किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी गयी है. किसी प्रकार का कोई मदद नहीं दिया गया है.

"अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. जंगल राज को जनता राज बता गुंडा राज चला रहे हैं. बीजेपी ऐसे जंगल राज को खत्म कर गुंडों का सफाया भी किया है. हमारी मांग है कि इस मामले में जो भी दोषी है उसे कठोर सज़ा दें ताकि दूसरा इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी सोचे."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

भूमि विवाद में एयरफोर्स जवान की हत्याः आपको बता दें कि जमीन विवाद में रंजीत कुमार पर अपराधियों ने हमला किया था. 21 नवंबर की दोपहर वह लहुलूहान हालत में मिला था. अपराधियों ने बेरहमी से उसका गला रेत दिया था. जिसके बाद परिवार के लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था.

नालंदाः बिहार में बढ़ते अपराध पर विपक्षी दल लगातार हमलावर है. गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा नालंदा पहुंचे. 21 नवंबर की दोपहर रहुई थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव निवासी भुवनेश्वर प्रसाद के 34 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार एयर फोर्स जवान की दिनदहाड़े गला रेतकर हुई निर्मम हत्या कर दी गयी थी. उसके परिवार से मिलकर इस दुःख की घड़ी में संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

कानून का राज खत्म हो गयाः इस दौरान नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके गृह क्षेत्र में हत्याओं का सिलसिला जारी है. कानून का राज खत्म हो चुका है.अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ़ ख़त्म हो चुका है. तभी वो डर से पहले रात को अपराध करते थे, अब खुलेआम दिनदहाड़े हत्या लूटपाट जैसी घटनाएं होने लगी है. हत्या के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पीड़ित परिवार के लोगों को किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी गयी है. किसी प्रकार का कोई मदद नहीं दिया गया है.

"अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. जंगल राज को जनता राज बता गुंडा राज चला रहे हैं. बीजेपी ऐसे जंगल राज को खत्म कर गुंडों का सफाया भी किया है. हमारी मांग है कि इस मामले में जो भी दोषी है उसे कठोर सज़ा दें ताकि दूसरा इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले अपराधी सोचे."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

भूमि विवाद में एयरफोर्स जवान की हत्याः आपको बता दें कि जमीन विवाद में रंजीत कुमार पर अपराधियों ने हमला किया था. 21 नवंबर की दोपहर वह लहुलूहान हालत में मिला था. अपराधियों ने बेरहमी से उसका गला रेत दिया था. जिसके बाद परिवार के लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.