नालंदा: दीपनगर थाना के अंतर्गत कोसुक इलाके में नौ सूत्रीय मांगो को लेकर महादलित परिवार ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा और आगजनी की. वहीं बिहारशरीफ में नया सड़क बनने से पहले प्रशासन ने महादलित को पक्का मकान के बदले इंदिरा आवास देने का वादा किया था. जो अभी तक मकान का वादा पूरा नहीं हो पाया है.
झोपड़ी में रह रहे हैं महादलित परिवार
गौर है कि राजगीर-बिहारशरीफ में नया सड़क को लेकर पूर्व में ही सड़क किनारे निवास कर रहे दर्जनों महादलित परिवार के घरों को अतिक्रमण का नाम दिया गया था. इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों को विस्थापित किया जा रहा था. प्रशासन ने इन सभी महदलित परिवार को पक्का मकान देने के बदले इंदिरा आवास देने का वादा किया था. जिसके बाद महादलित परिवार इस बात को लेकर मान भी गए थे. प्रशासन ने आनन-फानन में महादलित परिवारों को कोसुक नदी के किनारे विस्थापित भी किया था. फिलहाल कोसुक नदी के किनारे पिछले 9 महीने से सभी महादलित परिवारों को ऐसे ही झोपड़ी में रहना पड़ रहा है.
प्रशासन के खिलाफ हंगामा
हालांकि नालंदा प्रशासन ने कोसुक नदी के किनारे निवास कर रहे महादलित परिवारों के लिए पक्के मकान का निर्माण भी कराया जा रहा है. लेकिन नौ महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक इस काम को पूरा नहीं किया गया है. जिसके बाद दर्जनों महादलित परिवारों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है. वही महादलितों ने पक्का मकान के बदले इंदिरा आवास की मांग समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर राजगीर बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम कर आगजनी की. इस मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.