ETV Bharat / state

RCP सिंह के पोस्टर पर कालिख पोतकर JDU कार्यकर्ताओं ने कहा भ्रष्टाचारी - ईटीवी भारत

सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा में आरसीपी सिंह का विरोध हुआ है. जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए जिस थाली में खाए उसी थाली में छेद किए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

RCP Singh Etv Bharat
RCP Singh Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 4:16 PM IST

नालंदा : पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) का विरोध किया गया है. नालंदा के बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय के हॉस्पिटल मोड़ पर छात्र जद(यू) के द्वारा पूर्व यह विरोध किया गया. आरसीपी सिंह के पोस्टर पर कालीख लगाकर नालंदा का कलंक तथा पार्टी का गद्दार बताया गया.

ये भी पढ़ें - आरसीपी सिंह ने JDU को बताया डूबता जहाज, कहा- नीतीश कुमार कभी PM नहीं बन पाएंगे

'जिस थाली में खाए उसी थाली में छेद किए' : युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं. उनका कहना था कि आरसीपी सिंह पार्टी ने विगत विधानसभा चुनाव में षड्यंत्र के माध्यम से पार्टी को क्षति पहुंचाई है. यही नहीं उनके कारण ही अरुणाचल प्रदेश में 6 जदयू विधायक भाजपा में शामिल हो गए. वे प्रारंभ से ही पार्टी की नीतियों के खिलाफ थे. उन्हें शर्म आनी चाहिए जिस थाली में खाए उसी थाली में छेद किए. जदयू पार्टी का हरेक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि नीतीश कुमार के साथ है. जो आज आरसीपी सिंह के साथ है वह पार्टी का गद्दार है.

''पार्टी को दीमक की तरह खोखला करने का उनका (RCP Singh) प्रयास था. हमारी पार्टी के सम्मानित नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उनको पार्टी में सर्वोच्च स्थान दिया. उनकी राजनीतिक पहचान नीतीश कुमार के कृपा पर है. वह ना तो जनता दल यू के स्थापना काल ना समता पार्टी के स्थापना काल के सदस्य रहे और ना ही संघर्ष के साथ. वह सत्ता के साथ ही रहे, हमेशा पिछले दरवाजे से राजनीत किए.''- सन्नी पटेल, छात्र नेता, जद(यू), नालंदा

आरसीपी सिंह ने जदयू से दिया इस्तीफा : दरअसल, जब जदयू कार्यकर्ता की ओर आरसीपी के संपत्ति विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई तो आरोपों पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्र के माध्यम से आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. इसपर आरसीपी ने जवाब तो नहीं दिया बल्कि पार्टी से इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने कहा था कि जदयू डूबता हुआ जहाज है. नीतीश कुमार 7 जनमों तक प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.

'हमें ही कहते हैं बुद्धि खत्म हो गई' : आरसीपी सिंह को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि मैंने कितना सम्मान दिया, सब जानते हैं. पार्टी का अध्यक्ष और मंत्री तक बनाया.और क्या क्या आज बोल रहा है. मेरे बारे में ही कहता है कि बुद्धि खत्म हो गयी है. हमारे दल से जुड़े हुए लोगों को इस बयान से कितनी तकलीफ हुई है कितना दुख हुआ है, इस तरह की कोई बात बोलता है? कौन सा सम्मान नहीं दिए थे और हमें ही कहता है कि बुद्धि खत्म हो गई है.

ये भी पढ़ें - RCP पर बोले नीतीश कुमार, मैंने कितना सम्मान दिया और मुझे कह रहा है बुद्धि खत्म हो गई है

नालंदा : पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) का विरोध किया गया है. नालंदा के बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय के हॉस्पिटल मोड़ पर छात्र जद(यू) के द्वारा पूर्व यह विरोध किया गया. आरसीपी सिंह के पोस्टर पर कालीख लगाकर नालंदा का कलंक तथा पार्टी का गद्दार बताया गया.

ये भी पढ़ें - आरसीपी सिंह ने JDU को बताया डूबता जहाज, कहा- नीतीश कुमार कभी PM नहीं बन पाएंगे

'जिस थाली में खाए उसी थाली में छेद किए' : युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं. उनका कहना था कि आरसीपी सिंह पार्टी ने विगत विधानसभा चुनाव में षड्यंत्र के माध्यम से पार्टी को क्षति पहुंचाई है. यही नहीं उनके कारण ही अरुणाचल प्रदेश में 6 जदयू विधायक भाजपा में शामिल हो गए. वे प्रारंभ से ही पार्टी की नीतियों के खिलाफ थे. उन्हें शर्म आनी चाहिए जिस थाली में खाए उसी थाली में छेद किए. जदयू पार्टी का हरेक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि नीतीश कुमार के साथ है. जो आज आरसीपी सिंह के साथ है वह पार्टी का गद्दार है.

''पार्टी को दीमक की तरह खोखला करने का उनका (RCP Singh) प्रयास था. हमारी पार्टी के सम्मानित नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उनको पार्टी में सर्वोच्च स्थान दिया. उनकी राजनीतिक पहचान नीतीश कुमार के कृपा पर है. वह ना तो जनता दल यू के स्थापना काल ना समता पार्टी के स्थापना काल के सदस्य रहे और ना ही संघर्ष के साथ. वह सत्ता के साथ ही रहे, हमेशा पिछले दरवाजे से राजनीत किए.''- सन्नी पटेल, छात्र नेता, जद(यू), नालंदा

आरसीपी सिंह ने जदयू से दिया इस्तीफा : दरअसल, जब जदयू कार्यकर्ता की ओर आरसीपी के संपत्ति विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई तो आरोपों पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्र के माध्यम से आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. इसपर आरसीपी ने जवाब तो नहीं दिया बल्कि पार्टी से इस्तीफा दे दिया. साथ ही उन्होंने कहा था कि जदयू डूबता हुआ जहाज है. नीतीश कुमार 7 जनमों तक प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.

'हमें ही कहते हैं बुद्धि खत्म हो गई' : आरसीपी सिंह को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि मैंने कितना सम्मान दिया, सब जानते हैं. पार्टी का अध्यक्ष और मंत्री तक बनाया.और क्या क्या आज बोल रहा है. मेरे बारे में ही कहता है कि बुद्धि खत्म हो गयी है. हमारे दल से जुड़े हुए लोगों को इस बयान से कितनी तकलीफ हुई है कितना दुख हुआ है, इस तरह की कोई बात बोलता है? कौन सा सम्मान नहीं दिए थे और हमें ही कहता है कि बुद्धि खत्म हो गई है.

ये भी पढ़ें - RCP पर बोले नीतीश कुमार, मैंने कितना सम्मान दिया और मुझे कह रहा है बुद्धि खत्म हो गई है

Last Updated : Aug 13, 2022, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.