ETV Bharat / state

नालंदा में दुपट्टा से गला घोंटकर युवती की हत्या, पहचान छिपाने के लिए तेजाब से जलाया शरीर - नालंदा में युवती की हत्या कर चेहरा तेजाब से जलाया

नालंदा में दुपट्टे से एक युवती की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया गया है. बेन थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर अकौना गांव के पंचकुरवा खंधा स्थित पैमार नदी से युवती का शव बरामद किया. पुलिस जांच कर रही है.

3
3
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 5:34 PM IST

नालंदा: नालंदा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दुपट्टे से एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया गया है. बेन थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर अकौना गांव के पंचकुरवा खंधा स्थित पैमार नदी से युवती का शव बरामद किया. मृतका समीज सलवार पहने थी. गले में दुपट्टा का फंदा कसा था. शव के समीप आधी बोतल एसिड भी बरामद हुई.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में एसिड अटैक: बाइक सवार बदमाशों ने युवती पर फेंका तेजाब, आंखों की गई रोशनी

नालंदा में युवती की हत्या.

ऑनर किलिंग की आशंकाः शव को देखने के बाद आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के बाद बदमाशों ने पहचान छुपाने के उद्देश्य से चेहरे को एसिड से जला दिया है. थानाध्यक्ष जय किशन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत होता है. सबसे पहले तो शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में कंकाल मिलने से सनसनी, मौके पर मिला महिला के बाल और कपड़े

शव की पहचान चुनौतीः पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान करने की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए आसपास के थानों को सूचना भेजी जा रही है. उनलोगों के पास अगर कोई मिसिंग केस मिलेगा तो उससे पहचान करने में सुराग मिल सकता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष होने का अनुमान जताया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर को भी अलर्ट किया है.

नालंदा: नालंदा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. दुपट्टे से एक महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद उसके चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया गया है. बेन थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर अकौना गांव के पंचकुरवा खंधा स्थित पैमार नदी से युवती का शव बरामद किया. मृतका समीज सलवार पहने थी. गले में दुपट्टा का फंदा कसा था. शव के समीप आधी बोतल एसिड भी बरामद हुई.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में एसिड अटैक: बाइक सवार बदमाशों ने युवती पर फेंका तेजाब, आंखों की गई रोशनी

नालंदा में युवती की हत्या.

ऑनर किलिंग की आशंकाः शव को देखने के बाद आशंका जतायी जा रही है कि हत्या के बाद बदमाशों ने पहचान छुपाने के उद्देश्य से चेहरे को एसिड से जला दिया है. थानाध्यक्ष जय किशन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत होता है. सबसे पहले तो शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में कंकाल मिलने से सनसनी, मौके पर मिला महिला के बाल और कपड़े

शव की पहचान चुनौतीः पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान करने की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए आसपास के थानों को सूचना भेजी जा रही है. उनलोगों के पास अगर कोई मिसिंग केस मिलेगा तो उससे पहचान करने में सुराग मिल सकता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष होने का अनुमान जताया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर को भी अलर्ट किया है.

Last Updated : Nov 7, 2022, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.