नालंदाः मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र त्यौहार रमजान शुरू होने जा रहा है. रमजान के दौरान लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं, इबादत करते हैं. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बिहारशरीफ के अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक की गई. जिसमें पर्व के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर जोर दिया गया.
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए पाक महीना रमजान में लोग इससे जुड़े ऐहतियात और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इससे बचाव का एक मात्र तरीका है कि हम अपने-अपने घरों में रहें. लिहाजा रमजान के दौरान भी नमाज अपने-अपने घरों में ही पढ़ें.
लोगों ने दी सहमति
बैठक में शामिल लोगों ने प्रशासन की अपील पर अमल करने की बात कही. लोगों ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए हम पूरी तरह प्रशासन का सहयोग करेंगे. रमजान की नमाज अपने-अपने घरों में ही पढ़ेंगे.
'प्रशासन है तत्पर'
बता दें कि बिहार शरीफ शहर के शेखाना, खासगंज और सकुनत मोहल्ले से कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने के बाद इसे सील कर दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से कहा कि सील्ड इलाके के लोगों को किसी चीज की जरूरत हो तो प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाएं. प्रशासन आप की मदद के लिए हमेशा तत्पर है.