नालंदा: जिले में सातवां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गई है. एक ओर जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. वहीं, दूसरी और हाई रिस्क कांटेक्ट वाले सभी लोगों को चिन्हित करने काम किया जा रहा है.
सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा
बताया जा रहा है कि 17 साल के युवक जो कि शेखाना खुर्द का रहने वाला है. वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन की ओर से उसके सभी नजदीकी लोगों की पहचान की जा रही है. 17 नजदीकी रिश्तेदारों को क्वारेंटाइन किया गया है. साथ ही उनके सैंपल को जांच के लिए पटना भेजे गए है.
दोस्तों के सैंपल भी भेजे गए
जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव युवक अपने मोहल्ले में क्रिकेट खेलता था. जिसके बाद इसके दोस्तों को भी प्रशासन की ओर से सैंपल जांच कराने का काम किया जाएगा. वहीं, आशंका जताई जा रही है कि कोरोना पॉजिटिव इस मरीज का चेन काफी लंबा हो सकता है. ऐसे में जिला प्रसाशन की ओर से इससे मिले लोगों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है.