ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, वसूला जा रहा जुर्माना - कोरोना वायरस के लेकर प्रशासन सख्त

नालंदा जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. प्रशासन ने लापरवाह व्यक्तियों के खिलाफ जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. सड़कों पर जो भी व्यक्ति बगैर मास्क और यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जा रहे हैं, उनको रोककर जुर्माना लगाया जा रहा है.

administration alert for corona virus
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:45 AM IST

नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रशासन अब सख्ती से पेश आ रहा है. इस कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन खुद सड़कों पर उतर चुके हैं और लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. बिना मास्क पहन कर घूमने वालों का चालान काटा जा रहा है. वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.


प्रशासन ने चलाया जांच अभियान
बिहारशरीफ शहर के अंबेर चौराहे पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि और मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार के तत्वाधान में संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहनकर सड़कों पर घूम रहे लोगों का चालान काटा गया. बिना मास्क वाले लोगों का 50 रुपये का चालान काटने के बाद उन्हें दो मास्क भी दिया गया.

देखें रिपोर्ट.


प्रशासन लगा रहा जुर्माना
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी जुर्माना लगाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट पहन कर सड़कों पर घूम रहे लोगों से यातायात नियमों के तहत जुर्माना लिया गया. वाहन के कागजात की भी जांच की गई. जुर्माना नहीं देने वाले लोगों की गाड़ी को जब्त कर लिया गया.

administration alert for corona virus
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सख्त


दुकानों की हो रही जांच
अपर अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनना जरूरी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जगह-जगह जांच किया जा रहा है. इसके अलावा दुकानों में भी जांच करने का काम किया जा रहा है, जिससे सभी लोग मास्क पहने और संक्रमण के फैलाव को रोकने का काम करें. इस दौरान लोगों को हिदायत भी दी जा रही है कि लोग सतर्क रहें. यह अभियान अब प्रतिदिन चलाया जाएगा.

नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रशासन अब सख्ती से पेश आ रहा है. इस कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन खुद सड़कों पर उतर चुके हैं और लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. बिना मास्क पहन कर घूमने वालों का चालान काटा जा रहा है. वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.


प्रशासन ने चलाया जांच अभियान
बिहारशरीफ शहर के अंबेर चौराहे पर अपर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि और मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार के तत्वाधान में संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहनकर सड़कों पर घूम रहे लोगों का चालान काटा गया. बिना मास्क वाले लोगों का 50 रुपये का चालान काटने के बाद उन्हें दो मास्क भी दिया गया.

देखें रिपोर्ट.


प्रशासन लगा रहा जुर्माना
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी जुर्माना लगाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट पहन कर सड़कों पर घूम रहे लोगों से यातायात नियमों के तहत जुर्माना लिया गया. वाहन के कागजात की भी जांच की गई. जुर्माना नहीं देने वाले लोगों की गाड़ी को जब्त कर लिया गया.

administration alert for corona virus
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सख्त


दुकानों की हो रही जांच
अपर अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनना जरूरी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जगह-जगह जांच किया जा रहा है. इसके अलावा दुकानों में भी जांच करने का काम किया जा रहा है, जिससे सभी लोग मास्क पहने और संक्रमण के फैलाव को रोकने का काम करें. इस दौरान लोगों को हिदायत भी दी जा रही है कि लोग सतर्क रहें. यह अभियान अब प्रतिदिन चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.