नालंदा: जिले के बिहारशरीफ में कोरोना के 17 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
डीएसपी ने की घर में रहने की अपील
ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने लोगों से बेवजह घर बाहर नहीं निकलने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर आप घर पर रहेंगे, तभी आपका परिवार कोरोना के संक्रमण से बचेगा. साथ ही साथ आपका शहर और आपका जिला भी संक्रमण से बचेगा. वहीं, पुलिस की ओर से बिना वजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों को कान पकड़कर उठक बैठक भी कराई जा रही है. साथ ही हिदायत दी जा रही है कि सभी लोग लॉकडाउन का अनुपालन करें. अपने घरों से नहीं निकले और एहतियात बरतें.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 28
बता दें कि जिले में सोमवार को 17 लोगों में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए जाने के बाद नालंदा में इसकी संख्या बढ़कर 28 हो गई है. वहीं, बिहार शरीफ में शिलिंग काम शुरू कर ड्रोन कैमरे से इलाके पर नजर रखी जा रही है. ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह खुद शहर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.