ETV Bharat / state

नालंदा: आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - डीएसपी कृष्ण मुरारी

नालंदा में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें गोली लगने की वजह से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.

Youth shot dead
युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:35 PM IST

नालंदा: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन अपराधी आपसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला करायपर सुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव का है. जहां कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नेसरा गांव निवासी गोरेलाल यादव के रुप में हुई है. युवक की हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.

युवक को मारी गई गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने आपसी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक का विवाद गंव के ही बबलू यादव से चल रहा था. दोनों के बीच बुधवार की शाम गोलीबारी और झड़प भी हुई थी. लेकिन पुलिस की ओर से मामले को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया था. वहीं, गुरुवार को डोमन गोप अपने घर का निर्माण कर रहे थे. इसी दौरान गोरे गोप अपने मवेशी को लेकर उसी रास्ते से गुजर रहे थे. तभी मामूली विवाद को लेकर दोनों के बीच झड़प शुरु हो गई. जिसके बाद गांव में ही पंचायत बुलाई गई. लेकिन पंचायती से पहले ही अपराधी ने गोरे गोप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

इलाज के दौरान हुई मौत
फायरिंग की वजह से एक गोली गोरे गोप के सीने मे लगी और वह गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से मामले को लेकर आवेदन प्रप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार, करायपरसुराय थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सहित चिकसौरा थाने की पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

नालंदा: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन अपराधी आपसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला करायपर सुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव का है. जहां कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नेसरा गांव निवासी गोरेलाल यादव के रुप में हुई है. युवक की हत्या के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है.

युवक को मारी गई गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने आपसी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक का विवाद गंव के ही बबलू यादव से चल रहा था. दोनों के बीच बुधवार की शाम गोलीबारी और झड़प भी हुई थी. लेकिन पुलिस की ओर से मामले को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया था. वहीं, गुरुवार को डोमन गोप अपने घर का निर्माण कर रहे थे. इसी दौरान गोरे गोप अपने मवेशी को लेकर उसी रास्ते से गुजर रहे थे. तभी मामूली विवाद को लेकर दोनों के बीच झड़प शुरु हो गई. जिसके बाद गांव में ही पंचायत बुलाई गई. लेकिन पंचायती से पहले ही अपराधी ने गोरे गोप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

इलाज के दौरान हुई मौत
फायरिंग की वजह से एक गोली गोरे गोप के सीने मे लगी और वह गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि मृतक के परिवार की ओर से मामले को लेकर आवेदन प्रप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार, करायपरसुराय थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सहित चिकसौरा थाने की पुलिस अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.