नालंदा: जिले में एक बार फिर कोरोना ने कहर बरपना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए हैं. अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 40 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि नालंदा जिले में लोगों को वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है.
कोरोना को लेकर बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
नालंदा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाया जा रहा है. जिसके आधार पर कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग की कार्रवाई तेजी से की जा रही है. वहीं, कोरोना से बचाव को लेकर शासन और प्रशासन लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
वैक्सीनेशन अभियान
दूसरी तरफ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. आज से नालंदा जिले में 45 साल से ऊपर सभी व्यक्ति को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है. वहीं, नालंदा जिले में करीब 300 केंद्रों पर आज कोरोना रोधी टीकाकरण देने का काम किया गया. जिसमें कुल 1,421 लोगों को टीकाकरण किया गया है.