नालंदा: शनिवार की देर शाम सकरी नदी में आए पानी के बाद नदी की तेज धार में फंसे 6 बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. बच्चे करीब 6 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे. बच्चों को प्रशासनिक अधिकारियों और एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बरामद किया. सभी बच्चों को इलाज के लिए वर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पावापुरी में भर्ती कराया गया है.
सुरक्षित हैं सभी बच्चे
बच्चों को बरामद करने के लिए एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से लगातार प्रयास किया गया. रात करीब 10 बजे के बाद एसडीआरएफ को बच्चों को बरामद करने के लिए लगाया गया था. काफी जद्दोजहद के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित पा लिया गया है. बच्चों की बरामदगी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है.