नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के कादीविघा गांव में अचानक विशाल पीपल का पेड़ गिर गया (Peepal Tree Fell in Nalanda). जिससे पेड़ के पास खेल रहे एक परिवार के 6 बच्चे घायल (6 Children of a Family Injured) हो गये. इस घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के डॉक्टरों ने दो बच्चों की स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- 4 साल से नहीं मिला वेतन.. डिप्टी CM के गार्ड ने पैरवी के लिए मांगे डेढ़ लाख, बदतमीजी भी की: शिक्षिका
जानकारी के मुताबिक, रहुई थाना क्षेत्र के कादीविघा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 6 बच्चे पीपल के पेड़ के पास खेल रहे थे. इस दौरान सैकड़ों वर्ष पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गिया. जिससे वहां खेल रहे एक ही परिवार के 6 बच्चे उसकी चपेट में आ गये. शोरगुल की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने बच्चों को पेड़ की टहनियां हटाकर बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गये. जहां दो बच्चों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि करीब 100 वर्ष पुराना विशाल पीपल का पेड़ था. बच्चे खेल रहे थे तभी अचानक पेड़ गिर गिया. जिससे बच्चे घायल हो गये. सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं. दो की हालत काफी गंभीर है.
ये भी पढ़ें- 'पहले पंचायतों में शराब की दुकानें खोलकर लोगों को नशे की लत डाली गई, अब किया जा रहा परेशान'
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP