ETV Bharat / state

Nalanda News: पढ़ाई के दौरान भरभराकर गिरी सरकारी स्कूल की सीढ़ी, 6 बच्चे घायल, 3 की हालत नाजुक - स्कूल का सीढ़ी गिरने से बच्चे घायल

नालंदा में पढ़ाई के दौरान सरकारी स्कूल की सीढ़ी गिरने से 6 बच्चे जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना जिले के रहुई थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में सीढ़ी गिरने से 6 बच्चे घायल
नालंदा में सीढ़ी गिरने से 6 बच्चे घायल
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 6:52 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में सरकारी स्कूल की सीढ़ी अचानक गिर गई. जिससे करीब 6 बच्चे घायल हो गये. इमने 3 बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सोनसिकरा गांव की है. जहां प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा की जर्जर सीढ़ी अचानक से ध्वस्त होकर गिर गई. सीढ़ी गिरने से कई स्कूली बच्चे इसकी चपेट में आ गये.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी, कई लोग घायल

स्कूल का सीढ़ी गिरने से बच्चे घायल: बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा में बच्चे पढ़ने के लिए गये थे. जहां बच्चे सीढ़ियों से छत के ऊपर जा रहे थे. इसी दौरान जर्जर सीढ़ी भरभरा कर गिर गई. सीढ़ी के गिरने से मलबे के अंदर दबकर 7 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को मलबे से निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां तीन बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

तीन बच्चे की हालत गंभीर: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार, सीओ रंजीत कुमार, स्थानीय मुखिया सिंकू कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले के बारे में जानकारी ली. वहीं, घटना के बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र भी दिखे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा की हालत काफी जर्जर है. कोई भी सरकारी अधिकारी इस जर्जर स्कूल के तरफ ध्यान नहीं देते हैं, जिसका नतीजा आज आप सबके सामने है.

"प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा की हालत काफी जर्जर है. कोई भी सरकारी अधिकारी इस जर्जर स्कूल के तरफ ध्यान नहीं देते हैं, जिसका नतीजा आज आप सबके सामने है. घटना के बाद ग्रामीणों के गुस्से को देख शिक्षक इधर-उधर अपनी जान बचाने को लेकर छिप गए."- स्थानीय ग्रामीण

नालंदा: बिहार के नालंदा में सरकारी स्कूल की सीढ़ी अचानक गिर गई. जिससे करीब 6 बच्चे घायल हो गये. इमने 3 बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सोनसिकरा गांव की है. जहां प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा की जर्जर सीढ़ी अचानक से ध्वस्त होकर गिर गई. सीढ़ी गिरने से कई स्कूली बच्चे इसकी चपेट में आ गये.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी, कई लोग घायल

स्कूल का सीढ़ी गिरने से बच्चे घायल: बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा में बच्चे पढ़ने के लिए गये थे. जहां बच्चे सीढ़ियों से छत के ऊपर जा रहे थे. इसी दौरान जर्जर सीढ़ी भरभरा कर गिर गई. सीढ़ी के गिरने से मलबे के अंदर दबकर 7 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को मलबे से निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां तीन बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है.

तीन बच्चे की हालत गंभीर: इधर, घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार, सीओ रंजीत कुमार, स्थानीय मुखिया सिंकू कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले के बारे में जानकारी ली. वहीं, घटना के बाद परिजनों और स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र भी दिखे. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा की हालत काफी जर्जर है. कोई भी सरकारी अधिकारी इस जर्जर स्कूल के तरफ ध्यान नहीं देते हैं, जिसका नतीजा आज आप सबके सामने है.

"प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा की हालत काफी जर्जर है. कोई भी सरकारी अधिकारी इस जर्जर स्कूल के तरफ ध्यान नहीं देते हैं, जिसका नतीजा आज आप सबके सामने है. घटना के बाद ग्रामीणों के गुस्से को देख शिक्षक इधर-उधर अपनी जान बचाने को लेकर छिप गए."- स्थानीय ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.