नालंदा: पटना सिटी गुरुद्वारा के सेवादार अमरजीत सिंह की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चार मोबाइल भी बरामद किये हैं.
![Nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4805154_2.jpg)
प्रेम-प्रसंग बनी हत्या का कारण
पुलिस के अनुसार हत्या का कारण प्रेम त्रिकोण का मामला रहा. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गुरुद्वारा सेवादार का जिस महिला के साथ संबंध था, उसी महिला के बिहारशरीफ निवासी प्रेमी अंजनी कुमार उर्फ टिंकू ने गुरुद्वारा सेवादार की हत्या कर दी.
![नालंदा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4805154_1.jpg)
पोस्टमार्टम से हुआ खुलासा
गौरतलब है कि पिछले 2 अक्टूबर को जिले के कल्याणबीघा ओपी के पास महथवर में नवनिर्मित पेट्रोल पंप के पास से शाम 7 बजे एक पंजाबी व्यक्ति की लाश बरामद की गई. शव के पोस्टमार्टम में हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई. शव की पहचान पटना सिटी गुरुद्वारा के सेवादार अमरजीत सिंह के रूप में की गई. पुलिस ने जांच के दौरान बिहारशरीफ सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी निवासी अंजनी कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया.
फरार अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं, अंजनी ने पुलिस कार्रवाई में अमरजीत सिंह की हत्या की बात कबूल की. पुलिस के सामने उसने ये भी बताया कि उसके चार सहयोगियों ने मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया. अंजनी के बयान के बाद पुलिस ने मामले में अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चार मोबाइल भी बरामद किये हैं. वहीं, पुलिस मामले में एक अन्य फरार व्यक्ति की तलाश में जुटी है.