नालंदा: जिला पुलिस ने ऑटो चालक राहुल कुमार हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है और इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्याकांड के बाद चालक की लूटी गई ऑटो को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार लूट कांड के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया था. दीपनगर थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के समीप से पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
16 सितंबर को हुई थी हत्या
विगत 16 सितंबर को पावापुरी स्थित वर्धमान महावीर कॉलेज के समीप एक पुलिया के निकट पुलिस ने एक लाश बरामद किया था. लाश की पहचान पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी राहुल कुमार के रूप में की गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पटना साहिब रेलवे स्टेशन से ऑटो को रिजर्व किया गया था और उसके बाद उसकी हत्या कर लाश को फेंकी गई.
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दीपनगर थाना क्षेत्र के कारगिल मोड़ के समीप से 4 लड़कों को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा चारों से पूछताछ के बाद हत्या की बात सामने आई. आरोपियों ने बताया कि राहुल की हत्या कर शव को फेंक दिया गया और ऑटो को लूटने का काम किया गया था. इस दौरान पुनः दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए सभी चारों लोग एकजुट हुए थे. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई और 2 को भी बरामद कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान नूरसराय के सिवान पर गांव निवासी संतोष कुमार, पटना चौक थाना क्षेत्र के बच्चू साहनी, संजय साहनीज़ गुड्डू कुमार शामिल है.