नालंदा: कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि बिहार में जितने भी 20 सूत्रीय कमेटी आयोग के रिक्त पद हैं उन्हें शीघ्र ही भर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं. जिसके बाद अब रिक्त पदों को भरने का काम किया जाएगा. इस काम में कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा.
जनता के सहयोग से मिली जीत
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को भारी सफलता मिली है. इसका श्रेय पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता को जाता है. इनके सहयोग से ही एनडीए ने बिहार में 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की है.
संगठन का हो रहा विस्तार- प्रेम कुमार
प्रेम कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन की मजबूती के साथ-साथ संगठन का विस्तार भी किया जा रहा है. इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
'विधानसभा चुनाव में भी NDA को मिलेगी जीत'
इस दौरान कृषि मंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में भी एनडीए को भारी मतों से जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से विपक्ष शून्य पर सिमट गया, ठीक उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी उनका खाता नहीं खुलेगा.