नालंदा: जिले में अहले सुबह हुए दो सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. मौत के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
पहला मामला
पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मामू भागना के पास घटी. जहां पटना के फतेहपुर से नेशनल कबड्डी खिलाड़ी धीरज सिंह अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कबड्डी खेलने नालंदा आ रहे थे. इसी दौरान मामू भागना के पास अचानक सड़क के बीचोंबीच मवेशी आ जाने से मोटरसाइकिल सवार खिलाड़ी अनियंत्रित होकर काफी दूर तक घसीटते हुए चला गया. मौके पर ही बाइक सवार प्लेयर की मौत हो गई. जबकि दो अन्य सहयोगी मंजीत और सोनू बुरी तरह से जख्मी हो गए.
बबुबन्ना इलाके में घटी दूसरी घटना
वहीं दूसरा मामला परवलपुर थाना क्षेत्र के बबुरबन्ना इलाके का है. जहां परवलपुर बाजार से अपना काम करके घर जाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे ऑटोसवार इंदलपाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.