नालंदाः बिहारशरीफ के बड़ी शेखाना मस्जिद में 14 और 15 मार्च को तबलीगी जमात का धार्मिक सम्मेलन आयोजित हुआ था. इसमें शामिल 14 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी. सभी लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सम्मेलन में शामिल सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है.
सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि तबलीगी जमात को लेकर सरकार ने जो लिस्ट जारी की थी, उसमें नालंदा के 14 लोग शामिल थे और सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
277 लोगों को किया गया चिन्हित
बता दें कि जिलाधिकारी ने पत्र जारी करके बिहार के कुल 640 लोगों के जमात में शामिल होने की बात कही थी. इसके अलावा झारखंड के भी कई लोगों के शामिल होने की पुष्टि की गई थी. पत्र जारी होने के बाद प्रशासन ने जमात में शामिल 277 लोगों को चिन्हित किया था. जिनकी जांच कराई जा रही है.