नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 64 हो गई है. तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर लोगों में एक बार फिर भय का माहौल हो गया है. बढ़ते कोरोना को लेकर जांच भी तेज कर दिया गया है.
जिले के बिहारशरीफ के चार, एकंगरसराय के 6, इस्लामपुर के एक और नूरसराय के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी संक्रमित मरीजों के कांटैक्ट रखने वाले लोगों का जांच कराने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के सेकेंड वेभ में काफी संख्या में बच्चे हो रहे संक्रमित
बिहार में कोरोना भयावह होता जा रहा है और एक्सपर्ट इसे कोरोना की दूसरी लहर बता रहे हैं. कोरोना के दूसरी लहर में जो आंकड़े आ रहे हैं, वह काफी चौंकाने वाले हैं और डरा भी रहे हैं. इस बार 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी काफी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. बीते 15 दिन के आंकड़े की गौर करें तो राजधानी पटना में 14 साल से कम उम्र के 80 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. इन संक्रमित बच्चों में कोरोना के काफी लक्षण भी मौजूद रह रहे हैं.