नालंदा: जिले में कोरोना पूरी तरह से कहर बरपा रहा है. सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 114 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जिससे लोगों में भय एवं दहशत का माहौल कायम हो गया है. एक दिन में नालंदा जिले का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है जो कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को दर्शा रहा है.
कई अधिकारी कोरोना संक्रमित
नालंदा में सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित लोगों में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, सरमेरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा सोहसराय थाना के छह पुलिसकर्मी, बिहार थाना के 1 पुलिसकर्मी, पुलिस लाइन के 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसके पूर्व बिहराशरीफ के अनुमंडल कार्यालय के 5 कर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे.
नालंदा में सोमवार को आए कोरोना जांच रिपोर्ट में शहर के कमरुद्दीन गंज मोहल्ले के 16, माही खंडक मोहल्ले से 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों और बिहार शरीफ शहर के करीब 15 मोहल्ले के लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. नालंदा में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना अब आम से लेकर खास तक सभी जगहों पर अपनी दस्तक दे चुका है. वैसे में जिले में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है.
कुल कोरोना मरीजों की संख्या 643
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 643 हो गई है. हालांकि, इस बीमारी से लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं. जिले में अब तक 415 लोग कोरोना को हरा चुके हैं और वे अपने अपने घर को वापस लौट गए हैं. 224 लोगों का इलाज अभी जारी है. जिले में कोरोना से अब तक 4 लोगों की मौत भी हो गई है.