नालंदा: जिले में चोरों का आतंक बढ़ गया है. आए दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार थाना इलाके के चौक बाजार स्थित जन्नत ज्वेलर्स का है. जहां सोमवार की रात चोरों ने शटर तोड़कर ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने 5 लाख नगदी समेत 10 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए.
थाने में दिया आवेदन
पीड़ित दुकानदार मोहम्मद उमर ने बताया कि रोजाना की तरह वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. सुबह आसपास के दुकानदारों ने चोरी की घटना की सूचना दी. उन्होंने बताया कि चोरों ने इस दौरान 5 लाख रुपये के आभूषण और 5 लाख नगद मिलाकार 10 लाख की चोरी की है. उन्होंने नगर थाने में चोरी की घटना का आवेदन दे दिया है.
पुलिस घटना की कर रही जांच
वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. पुलिस भी मामले को संदेहास्पद बता रही है. नगर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बादमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है. वहीं, शहर के पॉश इलाके में चोरी की इस वारदात से व्यवसायियों में भय का माहौल देखा जा रहा है.