ETV Bharat / state

जीप का टायर फटने से 1 की मौत, कई लोग घायल - jeep tire burst

नांलदा में जीप का टायर फटने से हादसा हो गया. दुर्घटना में 1 की मौत हो गई. वहीं, 6 लोगों के घायल होने की सूचना है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : May 31, 2021, 6:12 PM IST

नालंदा(अस्थावां): जिला के सरमेरा थाना अंतर्गत गोपालबाद गांव के पेट्रोल पंप के पास टायर फटने से जीप सड़क किनारे पलट गयी. इस हादसे में उस पर सवार एक की मौत हो गयी, जबकि 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

घायलों को ग्रामीणों ने सरमेरा पीएचसी में भर्ती कराया. जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक की पहचान लखीसराय जिले के पाली गांव निवासी नाको महतो के रूप में की गयी है.

सड़क हादसे में 6 लोग घायल
परिजनों के अनुसार सभी जीप पर सवार हो कर बारात में शामिल होने जा रहे थी. इसी दैरान सरमेरा थाना अंतर्गत गोपालबाद गांव के पेट्रोल पंप के पास टायर फटने से जीप सड़क किनारे पलट गयी और उसपर सवार छह लोग जख्मी हो गये. दो घायलों की हालत चिंताजनक बनी है.

ये भी पढें: शादी से लौट रही थी बैंड बाजा पार्टी, हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत

सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

नालंदा(अस्थावां): जिला के सरमेरा थाना अंतर्गत गोपालबाद गांव के पेट्रोल पंप के पास टायर फटने से जीप सड़क किनारे पलट गयी. इस हादसे में उस पर सवार एक की मौत हो गयी, जबकि 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

घायलों को ग्रामीणों ने सरमेरा पीएचसी में भर्ती कराया. जंहा से प्राथमिक उपचार के बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक की पहचान लखीसराय जिले के पाली गांव निवासी नाको महतो के रूप में की गयी है.

सड़क हादसे में 6 लोग घायल
परिजनों के अनुसार सभी जीप पर सवार हो कर बारात में शामिल होने जा रहे थी. इसी दैरान सरमेरा थाना अंतर्गत गोपालबाद गांव के पेट्रोल पंप के पास टायर फटने से जीप सड़क किनारे पलट गयी और उसपर सवार छह लोग जख्मी हो गये. दो घायलों की हालत चिंताजनक बनी है.

ये भी पढें: शादी से लौट रही थी बैंड बाजा पार्टी, हुई हादसे का शिकार, 4 की मौत

सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.