मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक का शव (Youth dead body in Muzaffarpur) मिला है. घटना जिले के औराई प्रखंड के नयागांव पंचायत के परसामा गांव की है. ग्रामीणों ने देखा कि युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोग की भीड़ डेड बॉडी को देखने के लिए उमड़ पड़ी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची औराई थाना पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 4 साल की बच्ची का शव मिला, कई दिनों से गायब थी मासूम
हत्या की जताई शंका: मृतक युवक की पहचान गांव के ही जय किशोर साहनी के पुत्र जमादार साहनी उर्फ मुख्तार के रूप में हुई है. वह अपराधिक प्रवृत्ति का था, जिससे गांव के लोग खुश नहीं थे. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि डेड बॉडी पेड़ से लटका था लेकिन युवक का पैर जमीन से सटा हुआ था. इससे यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या प्रतीत होता है. स्थानीय सूत्रों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि किसी ने उसे मार कर पेड़ से टांग दिया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मामला साफ: हालांकि दूसरी ओर पूरे मामले पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि एक डेड बॉडी पेड़ से लटका हुआ पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला क्लियर हो जाएगा. फिलहाल विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों का बयान भी दर्ज कराया जाएगा जो भी तथ्य सामने आएंगे सभी पर जांच-पड़ताल कर कार्यवाई होगी.
"डेड बॉडी पेड़ से लटका हुआ पाया गया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला क्लियर हो जाएगा, फिलहाल अन्य पहलुओं पर पुलिस की टीम जांच पड़ताल कर रही हैं."-मनोज पांडे, डीएसपी पूर्वी
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में ट्रेन से कटकर महिला की मौत का मामला: पति पर दहेज हत्या का केस दर्ज