मुजफ्फरपुरः बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की फिल्म 'सैंडविच', और अनील कपूर की 'घरवाली बहरवाली', जिसमें एक पति की दो-दो पत्नी को दिखाया गया है. अभिनेता पत्नी को शिफ्ट में समय देता था. एक दिन दो-दो पत्नी का भंडाफोड़ होता जाता है, फिर दोनों की बीबी पति की मजबूरी समझकर मान जाती है और फिल्म खत्म हो जाती है. रील लाइफ में यह काफी मजेदार होता है, लेकिन अगर रियल लाइफ में हो जाए तो क्या होगा, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. बिहार के मुजफ्फरपुर में दो शादी का मामला सामने आया है, लेकिन यहां फिल्म के ठीक उल्टा रिज्लट देखने को मिला.
यह भी पढ़ेंः Rohtas News: पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने लिए सात फेरे, 2 साल से चल रहा था अफेयर
काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का मामलाः दो पत्नी का मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है. जहां युवक को दो शादी करना महंगा पड़ गया. एक घरवाली और एक बाहवाली के चक्कर में जेल की हवा खानी पड़ी. युवक ने पहले अरेंज मैरिज की फिर अपनी प्रेमिका से भी शादी रचा ली. महज कुछ दिनों में ही यह दोनों शादी युवक के लिए महंगा पड़ गया. दोनों पत्नी का घर 2 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसका युवक भरपूर फायदा उठाता था. युवक 15 दिन एक पत्नी को और 15 दिन दूसरी पत्नी को समय देता था, लेकिन एक दिन अचानक इस खेल का पर्दाफाश हो गया और युवक जेल पहुंच गया.
15-15 दिनों का शिफ्टः विकास कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर शहर के दामूचक का रहने वाला है. पिछले साल उसने 25 अप्रैल को सकरा थाना क्षेत्र के विधाझाप की पुष्पा कुमारी नाम की लड़की से शादी की थी. यह शादी परिवार वालों की मर्जी से हुई थी. शादी के 4 दिन के बाद ही युवक अपनी प्रेमिका से भी शादी कर ली. इसके बाद दोनों को समय देने के लिए 15-15 दिनों का समय फिक्स किया. पहली पत्नी को घर से यह कहकर निकलता था कि मैं पटना जा रहा हूं, लेकिन 2 किमी दूर दूसरी पत्नी के पास चला जाता था. लंबे समय तक यह खेल चलता रहा, शिफ्टों में दोनों पत्नी को समय दिया जा रहा था.
अचानक हो गया भंडाफोड़ः फिल्मों में भी इस रिश्ता का भंडाफोड़ होते रहा है तो यहां भी यही हुआ. एक दिन इस बात की भनक पहली पत्नी पुष्पा को लगी और उसे यह नागवार गुजरा. इसके बाद पहली पत्नी काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंच गई. पहली पत्नी ने लिखित शिकायत कर इसकी जानकारी दी. कहा कि "मेरे पति गलत तरीके से बिना कुछ बताए अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली. हमेशा हमारे परिवार वालों को पैसा देने के लिए कहते हैं. घर जाने पर प्रताड़ित करते हैं. इसमें इनके परिवार वाले का भी सानिध्य शामिल है".
युवक को जाना पड़ा जेलः फिल्मों में तो मामला आसानी से सलट जाता है, लेकिन यहां युवक को जेल जाना पड़ा. पहली पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने युवक विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दूसरी ओर युवक ने भी अपनी पत्नी के खिलाफ आरोप लगाया है. कहा कि "मेरी पहली पत्नी का भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसका पता लगने के बाद मैंने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली. मेरी दूसरी पत्नी से एक बच्चा भी है. पहली तत्नी का सभी आरोप बेबुनियाद है."
"एक महिला के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. महिला का आरोप है कि युवक दो-दो शादी कर चुका है साथ ही पहली पत्नी को प्रताड़ित करने का भी मामला सामने आया है. पुलिस मामले में अनुशंधान कर रही है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी." -दिगंबर कुमार, थानाध्यक्ष, काजी मोहम्मदपुर