ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: थाईलैंड से लौटी युवती में कोरोना वायरस के लक्षण - corona virus

थाईलैंड से लौटी युवती में कोरोना वायरस के लक्षण की आशंका के कारण उसे आइसोलेट किया गया. जांच के बाद डॉ. शैलेश प्रसाद ने कहा कि युवती में वायरस के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन सरकार के आदेश के कारण जांच किए जा रहे हैं.

कोरोना
डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 10:11 AM IST

मुजफ्फरपुर: विश्व के कई देशों में फैला कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर में भी थाईलैंड से लौटी एक युवती में कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला सामने आया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उसको घर में आइसोलेट करके रखा हुआ है.

बताया जा रहा है कि जिले के वार्ड नंबर-7 की रहने वाली युवती थाईलैंड में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करती है. वो इस वायरस के फैलने के कारण ही वापस अपने घर आई है. सरकार ने विदेशों से आने वाले लोगों की चिकित्सीय जांच के आदेश दिए हैं. इसी के तहत उसकी भी जांच की गई है और उसे आइसोलेट किया गया.

जानकारी देते डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर

कोरोना वायरस से है मुक्त
कोरोना के संदिग्ध मामले को देखते हुए मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन ने कहा कि देश के मेडिकल गाइडलाइन के मद्देनजर युवती पर नजर बनाए रखने के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है. अभी युवती में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं, वो ठीक है. अभी तक जिले में चार पेसेंट जांच के लिए आए हैं किसी में कोई वायरस के लक्षण नहीं पाए गए.

गौरतलब है कि अभी तक मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध मामले पूर्व में भी प्रकाश में आये थे, जिसमें 3 लोग चीन से लौटे थे, जिन्हें आईशोलेशन और गहन परीक्षण के बाद कोरोना वायरस से मुक्त पाया गया था.

मुजफ्फरपुर: विश्व के कई देशों में फैला कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर में भी थाईलैंड से लौटी एक युवती में कोरोना वायरस का संदिग्ध मामला सामने आया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उसको घर में आइसोलेट करके रखा हुआ है.

बताया जा रहा है कि जिले के वार्ड नंबर-7 की रहने वाली युवती थाईलैंड में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करती है. वो इस वायरस के फैलने के कारण ही वापस अपने घर आई है. सरकार ने विदेशों से आने वाले लोगों की चिकित्सीय जांच के आदेश दिए हैं. इसी के तहत उसकी भी जांच की गई है और उसे आइसोलेट किया गया.

जानकारी देते डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर

कोरोना वायरस से है मुक्त
कोरोना के संदिग्ध मामले को देखते हुए मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन ने कहा कि देश के मेडिकल गाइडलाइन के मद्देनजर युवती पर नजर बनाए रखने के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है. अभी युवती में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं हैं, वो ठीक है. अभी तक जिले में चार पेसेंट जांच के लिए आए हैं किसी में कोई वायरस के लक्षण नहीं पाए गए.

गौरतलब है कि अभी तक मुजफ्फरपुर में कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध मामले पूर्व में भी प्रकाश में आये थे, जिसमें 3 लोग चीन से लौटे थे, जिन्हें आईशोलेशन और गहन परीक्षण के बाद कोरोना वायरस से मुक्त पाया गया था.

Last Updated : Mar 4, 2020, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.