मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में ट्रैफिक होने के कारण एक कार सवार महिला को बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर अपशब्द कहा. इसके बाद महिला ने कार से उतर कर युवकों को डांट फटकार लगाई. यह बात बाइकर्स को हजम नहीं हुई और उन्होंने तुरंत अपने साथियों को फोन कर बुला लिया और कार सवार गर्भवती महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की 112 वैन घटनास्थल के सामने खड़ी थी लेकिन पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रही. हालांकि बाइकर्स के इस कुकृत्य का ट्रैफिक जाम में खड़े लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद आनन-फानन में सभी वहां से निकल गए.
ये भी पढ़ेंः असामाजिक तत्वों ने घर में घुसकर गर्भवती महिला के साथ की मारपीट, अस्पताल में भर्ती
लोगों ने सुनाई पुलिस को खरी-खोटीः वहीं, पुलिस द्वारा बीच-बचाव नहीं करने और ना ही युवकों को पकड़ने से नाराज ग्रामीण और स्थानीय दुकानदार भी उग्र हो गए और पुलिस को खरी-खोटी सुना दी. पुलिस भी वहां से लोगों के विरोध के बाद निकल गई. महिला ने भी पुलिसकर्मियों को खूब सुनाया. महिला ने पुलिसकर्मियों को कहा कि इससे बढ़िया घरों में चूड़ियां पहन कर बैठ जाइए. पुलिस विभाग काहे ज्वाइन कर लिए. आज अगर यहां के लोगों ने हिम्मत नहीं जुटाई होती और उच्च को का विरोध नहीं किया होता तो ना जाने मेरे साथ क्या हो जाता.
"यही सुशासन बाबू की सरकार है. महिलाओं की सुरक्षा में जहां पुलिस सिर्फ तमाशा देखती है. इनको तो घरों में चूड़ियां पहन कर बैठना जाहिए. पुलिस विभाग काहे ज्वाइन कर लिए. आज अगर लोगों ने मदद नहीं किया होता तो ना जाने मेरे साथ क्या हो जाता"- पीड़ित महिला
जांच पड़ताल में जुटी पुलिसः वहीं, लोगों ने जब महिला से कहा कि पुलिस में कंप्लेंट करिए तो महिला ने कहा कि जब नजर के सामने पुलिस की नजर बंद है तो कंप्लेंट करने से क्या लगता है आंखें खुल जाएंगी. उधर इस पूरे मामले पर पूछे जाने पर काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने कहा कि इस तरह की बातें सामने आई हैं जांच पड़ताल की जा रही है, किसी ने कोई कंप्लेन नहीं दर्ज कराया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल भेजा गया था पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल की है.
"अब तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, सूचना के बाद पुलिस वहां गई थी, जांच पड़ताल की गई है. अगर कंप्लेंट आती है तो कार्रवाई जरूर होगी"- दिगंबर कुमार, थानाध्यक्ष