मुजफ्फरपुर: जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस शीतलहर के बीच ठंड का प्रकोप दिनों- दिनों बढ़ता ही जा रहा है. ठंड का असर इस कदर है कि सुबह दस बजे के बाद ही लोग घर से निकलना शुरू करते हैं. वहीं, ठंड के कारण दैनिक मजदूरों को काम नहीं मिलता है.
मजदूरों को नहीं मिलता है काम
बता दें कि शहर के चौक पर हर सुबह मजदूरों का मेला लगा रहता है, लेकिन इन दिनों गिनती के ही मजदूर नजर आते हैं. मजदूरों का कहना है कि ठंड में काम कम होता है और 10:00 बजे के बाद कोई मजदूर रखना नहीं चाहता है और शाम 5:00 बजे से पहले ही अंधकार होने लगता है ऐसे में काम मिलना भी मुश्किल हो गया है. इसी कारण मजदूर गांव में ही रह जाते हैं काम नहीं मिलने पर उनके घरों का चूल्हा तक नहीं जलता है.
आलम यह है कि प्रति दिन गांव से मजदूर काम के लिए मुजफ्फरपुर शहर के कोल्हुआ चौक, चांदनी चौक, जीरो माइल चौक और अघोरिया बाजार, छाता चौक पर आते हैं, लेकिन लौट कर घर चले जाते है.