ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: पथरी का गलत ऑपरेशन से महिला की मौत, क्लीनिक बंद कर झोलाछाप डॉक्टर फरार - मुजफ्फरपुर में गलत ऑपरेशन से महिला की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में गलत ऑपरेशन से महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया. परिजनों ने मोतिहारी के एक डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है. महिला की स्थिति बिगड़ने पर ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 3:45 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर के कारण लोगों की जान जा रही है. मुजफ्फरपुर का चर्चित किडनी कांड झोलाछाप डॉक्टरों का कारनामा ही था, जो अभी तक शांत नहीं हुआ कि फिर से एक बार ऑपरेशन करने वाले झोलाछाप डॉक्टर के गलत ऑपरेशन से महिला की जान चली गई. डॉक्टर ने महिला के पेट में पथरी को लेकर ऑपरेशन किया और महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः Bhojpuri Actress Suicide: 'ये आरा कभी हारा नहीं' में पवन सिंह के साथ ये एक्ट्रेस कौन है जिसने किया सुसाइड?

साहेबगंज का मामलाः मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का है. एक झोलाछाप डॉक्टर के कारण महिला की मौत (woman died due to operation) हो गई. मृतका की पहचान प्रमिला देवी के रूप में हुई है, जो मनोहर छपरा की रहने वाली थी. मृतका का पति अशोक पासवान ने डॉक्टर मुकेश कुमार पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. कहा कि इसी डॉक्टर के कारण मेरी पत्नी की मौत हो गई. सरैया बाज़ार स्थित क्लीनिक पर ऑपरेशन किया गया था. डॉक्टर ने भरोसा दिया था कि कुछ नहीं होगा.

22 मार्च को किया था ऑपरेशनः अशोक पासवान ने कहा कि वह मजदूरी करता है. पत्नी का ऑपरेशन कराने को लेकर कई जगह से पैसा इकट्ठा कर डॉक्टर को दे दिया, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को मौत की नींद सुला दी. पति ने बताया कि 22 मार्च को सरैया बाजार के डॉ मुकेश कुमार के यहां पथरी का ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था. गांव में कई लोग भी उनसे ऑपरेशन कराए थे.

दो दिन इलाज के बाद मौतः मोतिहारी का डॉक्टर मुकेश ने कहा कि किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है. जो भी होगा उसका रिस्क मेरा रहेगा. ऑपरेशन के बाद अगले दिन शाम को तबीयत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने खुद से शहर के ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन गलत हो गया है, उम्मीद कम है. इसके बाद डॉक्टर महिला को छोड़कर भाग गया. 2 दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.

डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरारः घटना की सूचना साहेबगंज थाना पुलिस को दी गई है. परिजन जब डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे तो डॉक्टर बैनर पोस्टर सब उखाड़ कर फरार हो चुका था. पता चला कि उसका क्लीनिक बंद हो गया. मामले पर पूछे जाने पर साहेबगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी, जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जो भी लिखित शिकायत परिजन लेंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी.

"महिला की मौत की सूचना मिली थी. परिजनों के अनुसार गलत ऑपरेशन के कारण उसकी मौत हो गई है. डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया गया है. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत की जाएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, साहेबगंज

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में झोलाछाप डॉक्टर के कारण लोगों की जान जा रही है. मुजफ्फरपुर का चर्चित किडनी कांड झोलाछाप डॉक्टरों का कारनामा ही था, जो अभी तक शांत नहीं हुआ कि फिर से एक बार ऑपरेशन करने वाले झोलाछाप डॉक्टर के गलत ऑपरेशन से महिला की जान चली गई. डॉक्टर ने महिला के पेट में पथरी को लेकर ऑपरेशन किया और महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः Bhojpuri Actress Suicide: 'ये आरा कभी हारा नहीं' में पवन सिंह के साथ ये एक्ट्रेस कौन है जिसने किया सुसाइड?

साहेबगंज का मामलाः मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र का है. एक झोलाछाप डॉक्टर के कारण महिला की मौत (woman died due to operation) हो गई. मृतका की पहचान प्रमिला देवी के रूप में हुई है, जो मनोहर छपरा की रहने वाली थी. मृतका का पति अशोक पासवान ने डॉक्टर मुकेश कुमार पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. कहा कि इसी डॉक्टर के कारण मेरी पत्नी की मौत हो गई. सरैया बाज़ार स्थित क्लीनिक पर ऑपरेशन किया गया था. डॉक्टर ने भरोसा दिया था कि कुछ नहीं होगा.

22 मार्च को किया था ऑपरेशनः अशोक पासवान ने कहा कि वह मजदूरी करता है. पत्नी का ऑपरेशन कराने को लेकर कई जगह से पैसा इकट्ठा कर डॉक्टर को दे दिया, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को मौत की नींद सुला दी. पति ने बताया कि 22 मार्च को सरैया बाजार के डॉ मुकेश कुमार के यहां पथरी का ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था. गांव में कई लोग भी उनसे ऑपरेशन कराए थे.

दो दिन इलाज के बाद मौतः मोतिहारी का डॉक्टर मुकेश ने कहा कि किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं है. जो भी होगा उसका रिस्क मेरा रहेगा. ऑपरेशन के बाद अगले दिन शाम को तबीयत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने खुद से शहर के ब्रह्मपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि ऑपरेशन गलत हो गया है, उम्मीद कम है. इसके बाद डॉक्टर महिला को छोड़कर भाग गया. 2 दिन इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.

डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरारः घटना की सूचना साहेबगंज थाना पुलिस को दी गई है. परिजन जब डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे तो डॉक्टर बैनर पोस्टर सब उखाड़ कर फरार हो चुका था. पता चला कि उसका क्लीनिक बंद हो गया. मामले पर पूछे जाने पर साहेबगंज थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी, जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जो भी लिखित शिकायत परिजन लेंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी.

"महिला की मौत की सूचना मिली थी. परिजनों के अनुसार गलत ऑपरेशन के कारण उसकी मौत हो गई है. डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया गया है. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत की जाएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, साहेबगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.