मुजफ्फरपुर: जिले में होली पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध शराब दो बाइक सवार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील फ्लाई ओवर ब्रिज का है.
बताया गया है कि होली के दिन सघन चेकिंग चल रही थी. तभी पुलिस ने दो बाइक सवार संदिग्धों को रोका. जब उनकी चेकिंग की गई तो उनके पास से अवैध शराब मिली. पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों युवक डिलीवरी ब्वॉय हैं जो शहर में शराब होम डिलीवरी करने निकले थे.
फिलहाल पुलिस ने इन दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है, औपर पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि प्रशासनिक आदेश के बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया.