मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में हत्या (Murder In Muzaffarpur) का मामला सामने आया है. पति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. घटना जिले के मनियारी थानाक्षेत्र की बतायी जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद शव को एक पोखर में फेंक दिया गया. शव मिलने के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं घटना के बाद आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी गांव से फरार बताया जा रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Bihar News: पहले ढाई महीने की बेटी की नाक में FeviKwik डाला, नहीं मरी तो फंदा लगाकर मौत के घाट उतारा
घटना से इलाके में फैली सनसनीः घटना की जानकारी मिलने के बाद से इलाके में सनसनी मची हुई है. लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोगों के अनुसार महिला दो बच्ची की मां है फिर भी प्रेमी के चक्कर में आकर उसने अपने पति को जान से मार दी. बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी मायके में ही रहती थी. मृतक पति भी उसके साथ ही रहता था, जहां मृतक काम करता था. आरोपी पत्नी का मायके में ही गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चलता था. इसको लेकर पति ने कई बार मना भी किया था, लेकिन पत्नी नहीं मानी.
हत्या कर पोखर में फेंका शवः घटना को अंजाम देने के बाद शव को अपने गांव से दूर सकरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर बघनगरी गांव में पोखर में फेंक दिया गया. लोगों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने भी इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग बताया है. लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के कारण ही पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या की है. इसको लेकर कई बार झगड़ा हुआ था. पत्नी ने मारवाने की धमकी दी थी. इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया.
24 घंटे में दूसरी हत्याः बता दें कि शुक्रवार को बिहार के डीजीपी मुजफ्फरपुर रेंज के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की, लेकिन बैठक के समय से लेकर करीब 24 घंटे के अंदर जिले में शहर से लेकर गांव तक कई वारदात हो गई. इसमें सकरा थाना इलाके में हत्या की दूसरी घटना है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सकरा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि "युवक की डेड बॉडी पोखर से बरामद हुआ है. हत्या कर फेंके जाने का परिजन आरोप लगा रहे हैं. सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन होगा."