मुजफ्फरपुर: पिछले दो दिनों से बागमती और बूढ़ी गंडक नदी के जल संग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण दोनों नदियां उफान पर हैं. दो दिनों की बारिश में ही इन नदियों के जलस्तर में दो से तीन फीट तक की बढ़ोतरी हुई है. जिसके कारण मीनापुर प्रखंड के रघुइ, कटरा और औराई प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का अपने प्रखण्ड मुख्यालय से पूरी तरह संपर्क टूट गया है.
पीपा पुल के परिचालन पर रोक
इन नदियों के किनारे पर बसे कुछ गांवों पर कटाव का भी खतरा बढ़ गया है. जिसको रोकने के लिए फिलहाल कई जगहों पर जल संसाधन विभाग की ओर से सैंडबैग भी लगाया गया है. वहीं बागमती नदी के तेज प्रवाह को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई जगहों पर फिलहाल एहतियात के तौर पर चचरी पुल और पीपा पुल के परिचालन पर रोक लगा दी है.
आवागमन बुरी तरह प्रभावित
बता दें मुजफ्फरपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हालात का जायजा लेने के लिए डीएम ने प्रशासन की टीम का गठन कर दिया है. फिलहाल बागमती नदी के कारण मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के बागमती उत्तरी और दक्षिणी बांध के बीच आवागमन का संकट सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जहां बरसात और बाढ़ से निपटने के लिए लोग अभी से जरूरत का सामान जमा करने लगे हैं. हालांकि अभी तक इन नदियों में पड़ोसी देश नेपाल से पानी नहीं छोड़ा गया है. अन्यथा इन इलाकों में तबाही ज्यादा हो सकती है.