मुजफ्फरपुरः नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने नगर निगम के कचरा डंप करने की समस्या को सुलझाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि शहर में मौजूद कचरे के ढेर के तीन दिनों के अंदर विशेष सफाई अभियान चलाकर उठा लिया जाएगा.
मंत्री खुद करेंगे मॉनिटरिंग
सुरेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नगर निगम के रौतनिया डंपिंग प्वाइंट का विवाद सुलझा लिया गया है. इस अभियान की मॉनिटरिंग वे खुद करेंगे. सफाई के लिए नगर निगम को 60 अतिरिक्त ट्रैक्टर और 3 कूड़ा उठाव बॉबकाट मशीन उपलब्ध कराई गई है.
स्थानीय लोग कर रहे थे विरोध
गौरतलब है कि रौतनिया में नगर निगम के कचरा डंपिंग प्वाइंट को लेकर स्थानीय लोगों लगातार विरोध कर रहे थे. जिससे शहर में कचड़ा के निष्पादन को लेकर काफी दिक्कत आ रही थी. नगर विकास मंत्री ने कहा कि रौतनिया में भी जैविक खाद बनाने के लिए पिट निर्माण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे अपने कामकाज की रिपोर्ट कार्ड एक सप्ताह में मुरजफ्फरपुर की जनता के बीच जारी करेगे.