मुजफ्फरपुर: जिले में एक बार फिर पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है. विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में हाईवे पर पुलिस जीप की वसूली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो में शामिल पुलिसकर्मियों का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें- बिहार में ओवरलोडिंग का खेल देखिए: देखते ही देखते 14 चक्के का ट्रक बन गया 12 चक्का
जांच के दिए गये आदेश
अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही है. अब इस मामले को लेकर सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. सिटी एसपी ने मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं.
दोषी पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई
इस वायरल वीडियो में किसी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. पता नहीं चल पा रहा है कि कहां की गाड़ी है, लेकिन सीटी एसपी ने कहा कि जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.