मुजफ्फपुर: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख शनिवार को मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पहुंचे (Kurhani By Election Candidate) और मतदाताओं से विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर वीआईपी तय कर चुकी है. अगर मुकेश सहनी अपना उम्मीदवार उतारते हैं कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय हो जाएगा. इससे बीजेपी या फिर महागठबंध को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः JDU के मनोज कुशवाहा बने महागठबंधन के प्रत्याशी
वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि आज मतदाताओं और पदाधिकारियों से चर्चा किया गया है, सभी ने मुझे निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि रविवार को पटना में निर्णय की घोषणा की जाएगी. उन्होने आगे कहा कि हम सहनी समाज का उम्मीदवार क्षेत्र से उतारेंगे. जिसके पास बहुमत होता है उनके पास सभी झुकते हैं. जो नहीं झुकते हैं वे टूट जाते हैं.
''सहनी समाज का उम्मीदवार क्षेत्र से उतारेंगे. जिसके पास बहुमत होता है उनके पास सभी झुकते हैं. जो नहीं झुकते हैं वे टूट ही जाते हैं. रविवार की सुबह पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पार्टी का उम्मीदवार की घोषणा भी कर देंगे.''- मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ
जदयू द्वारा महागठबंधन के प्रत्याशी उतारे जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा सभी पार्टियों को अपने प्रत्याशी उतारने और तय करने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि वीआईपी भी अपना प्रत्याशी उतारेगी तो किसी से थोड़े किसी से पूछेगी? उन्होंने एक फिर से दावा करते हुए कहा कि पार्टी निषादों के विकास के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने वीआईपी के चार विधायकों को तोड़ लिया. कुढ़नी में भाजपा को हराना पहली प्राथमिकता है. उन्होंने दोहराया कि रविवार को वीआईपी कुढ़नी उपचुनाव को लेकर अपने निर्णय की घोषणा करेगी.
गौरतलब है कि कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी पर सहमति बन गयी है. यह सीट जेडीयू के खाते में गयी है. मनोज कुशवाहा महागठबंधन के प्रत्याशी (Kurhani by election Manoj Kushwaha candidate) होंगे. राजद नेता अब्दुल बारी सिद्धकी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुढ़नी सीट पर जदयू लड़ेगा.