मुजफ्फरपुर: तुर्की ओपी के खरौना के टारसन गांव में होली के दिन बच्चों की मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें कई लोग घायल हुए थे. मंगलवार को तनाव और बढ़ गया. हथियारबंद लोगों ने गांव के कई घरों में तोड़फोड़ की और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
यह भी पढ़ें- बिहार में खेली गयी खून की होली, 7 लोगों की हत्या
ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव
स्थिति पर नियंत्रण के लिए पहुंची पुलिस और एसडीओ की गाड़ी पर उग्र भीड़ ने पथराव किया, जिससे एसडीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे.
एक दर्जन लोग गिरफ्तार
झड़प में शामिल करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गांव में तनाव की स्थिति के मद्देनजर करीब चार सेक्शन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल गांव में हालत नियंत्रण में है. एसएसपी और एसडीओ दोनों गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
"ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट आई है. स्थिति नियंत्रण में है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है."-जयंतकांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
यह भी पढ़ें- आपसी विवाद में दो गुटों में हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर