मुजफ्फरपुर: सकरा प्रखंड अंतर्गत रामपुर कृष्ण पंचायत बाढ़ ग्रस्त घोषित किया गया है. बाढ़ ग्रस्त फॉर्म भरने के एवज में 200 से 300 रुपये ग्रामीणों से वसूला जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने रामपुर कृष्ण पंचायत के मुखिया पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है.
बाढ़ का फॉर्म भरने के नाम पर वसूली
वहीं, आज मुखिया के द्वारा बाढ़ का फॉर्म भरने में 200 से 300 रुपये के नजराने की मांग का आरोप ग्रामीणों ने लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि इसका विरोध किया तो मुखिया पति पंकज ठाकुर भड़क उठे और जनता के बीच कहा जो पैसा देगा उसी का फॉर्म भरा जाएगा. साथ ही मनरेगा भवन के गेट को बंद कर दिया और ग्रामीण को गेट से बाहर निकाला गया. इसके बाद रामपुर कृष्ण पंचायत के रेपुरा गांव के ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर नेशनल हाइवे के मारकन चौक को जाम कर दिया. इस दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
मुखिया पति पर आरोप
वहीं मौके पर बंधुआ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू देवी पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया. ग्रामीणों के द्वारा लगातार मुखिया पति पर आरोप लगाया जा रहा था कि सरकार के द्वारा बाढ़ ग्रस्त को 6 हजार रुपया दिया जा रहा है. वहीं रामपुर कृष्ण के मुखिया पति के द्वारा 200 से 500 रुपये की मांग की जा रही है. मुखिया पति ने इस मामले पर कहा कि कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा सड़क जाम किया गया और कुछ लोगों के द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है.