मुजफ्फरपुर: कांटी प्रखंड के बथनाहा गांव में भीषण आगजनी में 12 से 15 घर जलकर खाक हो गए. बता दें चूल्हा जलाने के समय उड़ी एक चिंगारी से यह अगलगी की घटना हुई. घटना में करीब 40 परिवार बेघर हो गए हैं और खुली छत के नीचे सोने को मजबूर हैं.
घटना की सूचना मिलने पर आला अधिकारियों सहित पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. अग्निशमन की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं. हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा हुआ है.
पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल
अगलगी में पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल है. कोई अपनी बेटी की शादी के गहने तो कोई अपना सारा अनाज खोकर रो रहा है. घटनास्थल पर पहुंचे काठी सीईओ ने बताया कि पीड़ितों के लिए तत्काल पॉलीथिन शीट की व्यवस्था की जा रही है. जिससे उन्हें खुले आसमान के नीचे ना सोना पड़े. वहीं नगद सहायता राशि भी उन्हें मुहैया कराने की बात कही जा रही है.