मुजफ्फरपुर: जिले में लोकसभा चुनाव के लिए तैनात वाहन मालिकों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित वाहन मालिकों ने प्रशासन पर राशि नहीं देने का आरोप लगाया. वहीं, इस मामले को लेकर डीटीओ ने बताया कि राशि स्वीकृत हो चुकी है. वाहन मालिकों को जल्द ही इसका भुगतान कर दिया जाएगा.
मामला जिले के परिवहन विभाग से है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन कई निजी वाहनों को सरकारी कार्य के लिए इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन वाहन चालक और मालिकों को इसकी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा रहा है. इससे आक्रोशित वाहन चालकों ने परिवहन कार्यालय में जमकर हंगामा किया.
डीटीओ बोले- जल्द होगा भुगतान
वाहन मालिकों का कहना था कि गाड़ियों को एक माह से कार्य में लगाया गया है. लेकिन प्रशासन ने इसकी राशी का भुगतान नहीं किया है. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, डीटीओ का कहना है कि राशि स्वीकृत हो चुकी है. कोषागार कार्यालय में तकनीकी समस्या से राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा था.