ETV Bharat / state

बोले उपेन्द्र कुशवाहा- जातिगत जनगणना की मांग नहीं मानी तो होगा टकराव

मुजफ्फरपुर में कुशवाहा को भावी मुख्यमंत्री बताए जाने का पोस्टर लगाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर जदयू नेता ने कहा, 'यह पोस्टर पार्टी द्वारा नहीं बल्कि एक सामाजिक संगठन द्वारा लगाया गया था, जिस पर मैंने एतराज भी जताया है.'

upendra kushwaha
upendra kushwaha
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 1:49 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में सत्ताधारी जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस पर पॉजिटिव निर्णय लेगी, और अगर मांग नहीं मानी गई तो इस पर आगे गंभीरता से विचार होगा.

ये भी पढ़ें: बोले उपेंद्र कुशवाहा- जातीय जनगणना जरूरी, पिछड़ों को योजनाओं का लाभ दिलाने में होगी मददगार

जाति आधारित जनगणना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलने गया था, उसमें भाजपा के नेता भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि बिना केंद्र के ग्रीन सिग्नल मिले भाजपा के नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हुए होंगे, यह सबको पता है. ऐसे में उम्मीद है कि जाति आधारित जनगणना होगी.

वहीं कुशवाहा ने पार्टी संगठन में बदलाव के संकेत भी दिए हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आवश्यक होगा तो जरूर कुछ होगा. कुशवाहा ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अभी खुद समस्या में उलझा है, अभी उसे बिहार की चिंता नहीं है.

कुशवाहा ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी वे राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. दौरे के क्रम में आम लोगों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और फीडबैक ले रहे हैं. संगठन में बदलाव के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'पूरे राज्य की यात्रा के बाद जो फीडबैक आएगा, उस पर विचार कर अगर आवश्यक होगा तो कुछ होगा.'

ये भी पढ़ें: आपस में उलझा NDA: जातीय जनगणना पर BJP में 'कनफ्लिक्ट्स' या उपेंद्र कुशवाहा का बयान 'मनगढ़ंत'?

मुजफ्फरपुर में कुशवाहा को भावी मुख्यमंत्री बताए जाने का पोस्टर लगाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर जदयू नेता ने कहा, 'यह पोस्टर पार्टी द्वारा नहीं बल्कि एक सामाजिक संगठन द्वारा लगाया गया था, जिस पर मैंने एतराज भी जताया है.'

वहीं, विपक्ष पर खासकर राजद पर निशाना साधते हुए हुए उन्होंने कटाक्ष किया, 'विपक्ष अभी खुद घर और कोर्ट कचहरी की समस्या में उलझा हुआ है, उसे बिहार की चिंता नहीं है. आगे वह घर की समस्या से उबरें.'

कुशवाहा ने अपनी यात्रा के संबंध में कहा, "अब तक करीब डेढ दर्जन जिलों की यात्रा कर चुके हैं. अपनी यात्रा के पांचवें चरण की यात्रा गुरुवार को मुजफ्फरपुर से प्रारंभ की है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में गया और लोगों से मुलाकात की. शुक्रवार को शिवहर जाना है."

मुजफ्फरपुर: बिहार में सत्ताधारी जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस पर पॉजिटिव निर्णय लेगी, और अगर मांग नहीं मानी गई तो इस पर आगे गंभीरता से विचार होगा.

ये भी पढ़ें: बोले उपेंद्र कुशवाहा- जातीय जनगणना जरूरी, पिछड़ों को योजनाओं का लाभ दिलाने में होगी मददगार

जाति आधारित जनगणना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलने गया था, उसमें भाजपा के नेता भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि बिना केंद्र के ग्रीन सिग्नल मिले भाजपा के नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हुए होंगे, यह सबको पता है. ऐसे में उम्मीद है कि जाति आधारित जनगणना होगी.

वहीं कुशवाहा ने पार्टी संगठन में बदलाव के संकेत भी दिए हैं. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आवश्यक होगा तो जरूर कुछ होगा. कुशवाहा ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अभी खुद समस्या में उलझा है, अभी उसे बिहार की चिंता नहीं है.

कुशवाहा ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी वे राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. दौरे के क्रम में आम लोगों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और फीडबैक ले रहे हैं. संगठन में बदलाव के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'पूरे राज्य की यात्रा के बाद जो फीडबैक आएगा, उस पर विचार कर अगर आवश्यक होगा तो कुछ होगा.'

ये भी पढ़ें: आपस में उलझा NDA: जातीय जनगणना पर BJP में 'कनफ्लिक्ट्स' या उपेंद्र कुशवाहा का बयान 'मनगढ़ंत'?

मुजफ्फरपुर में कुशवाहा को भावी मुख्यमंत्री बताए जाने का पोस्टर लगाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर जदयू नेता ने कहा, 'यह पोस्टर पार्टी द्वारा नहीं बल्कि एक सामाजिक संगठन द्वारा लगाया गया था, जिस पर मैंने एतराज भी जताया है.'

वहीं, विपक्ष पर खासकर राजद पर निशाना साधते हुए हुए उन्होंने कटाक्ष किया, 'विपक्ष अभी खुद घर और कोर्ट कचहरी की समस्या में उलझा हुआ है, उसे बिहार की चिंता नहीं है. आगे वह घर की समस्या से उबरें.'

कुशवाहा ने अपनी यात्रा के संबंध में कहा, "अब तक करीब डेढ दर्जन जिलों की यात्रा कर चुके हैं. अपनी यात्रा के पांचवें चरण की यात्रा गुरुवार को मुजफ्फरपुर से प्रारंभ की है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में गया और लोगों से मुलाकात की. शुक्रवार को शिवहर जाना है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.