मुजफ्फरपुर: कांटी थाना क्षेत्र के सोलोना भेरियाही गांव में करंट लगने से एक ही परिवार के दो युवक की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के सैफुद्दीन को घर में किसी बात को लेकर डांट लगी थी. उसके बाद वो गांव के पोखर के पास चला गया था.
ग्रामीणों ने दी जानकारी
उसका पीछा करते हुए जब शाहबुद्दीन पोखर के पास गया तो देखा कि वह अचेत पड़ा हुआ है. जिसके बाद शाहबुद्दीन ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन वह भी पोखर में लगाये गये करंट की चपेट में आ गया. गांव के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो, लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि मछली मारने के दौरान यह घटना घटित हुई है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.