मुजफ्फरपुर: जिले में गुरुवार देर शाम मामूली सी बात को लेकर एक राजमिस्त्री की हत्या कर दी गई. घटना जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक स्थित गड़हा बांध की है. जहां आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.
मौके से फरार हुआ आरोपी
दरअसल गुरुवार की देर शाम जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के गड़हा बांध में आपसी विवाद को लेकर दो लोगों में मारपीट शुरू हो गई. जिसमें 55 वर्षीय मो.जहांगीर की मौत हो गई. घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जग्गू मौके से फरार हो गया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा दिया है. ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें मो.जहांगीर की मौत हो गई. वहीं, आरोपी जग्गू मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.