मुजफ्फरपुर: गुरुवार को जिला ट्रक एसोसिएशन ने सादतपुर स्थित जिला कार्यालय पर सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में उपस्थित सदस्यों ने सरकार के फैसले की घोर निंदा की और सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से इस फैसले को वापस लेने की मांग की.
ट्रक एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन
सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रक एसोसिएशन ने तत्काल फैसले को वापस लेने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर सरकार मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो पूरे प्रदेश में ट्रक एसोसिएशन चक्का जाम कर उग्र आंदोलन करेगा.
सरकार से फैसला वापस लेने की अपील
विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला ट्रक एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष दिवाकर शर्मा ने किया. साथ ही जिला ट्रक एसोसिएशन संघ की आपात बैठक बुलाई गई. जिसमें राज्य सरकार के कैबिनट द्वारा लिए गए 14 चक्का और उससे ज्यादा चक्का वाले ट्रकों पर बालू गिट्टी की धुलाई पर रोक लगाने सम्बन्धी जारी अधिसूचना पर रोक लगाने की मांग की गई. जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि अपनी हितों की रक्षा के लिए सरकार के इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा.