मुजफ्फरपुर/पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो गांव में अपराधियों के देर रात बमबारी करने की घटना सामने आई है. घटना में तीन लोग घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बमबारी में तीन लोग घायल
बताया जा रहा है कि महारो गांव स्थित हाबु शेख के क्रशर मशीन के पास कुछ अपराधी पहुंचे और तीन-चार बम फेंक दिया. इससे उत्तम कुमार, राजकुमार यादव और मुकेश कुमार घायल हो गए. घायलों में से उत्तम की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया, जबकि राजकुमार और मुकेश आंशिक रूप से घायल हैं. तीनों घायल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के वाले बताए जा रहे हैं. बमबारी के बाद घायलों के पास से 40 हजार रुपये और एक मोबाइल छीनने की जानकारी प्राप्त हुई है.
लूटपाट के नीयत से दिया अंजाम
बमबारी मामले को लेकर एसडीपीओ अजित कुमार बिमल ने कहा कि घटना को लूटपाट के नीयत से या किसी पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दिया गया है इसकी जांच की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि जांच कर बाद पूरा मामला क्लीयर हो पाएगा.