मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में भाजपा नेता को बम से उड़ाने की धमकी (BJP leader threatened in Muzaffarpur) दी गई. जिसके बाद से पुलिस में खलबली मची है. भाजपा नेता देवांशु किशोर ने इसको लेकर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. किसी ने प्राइवेट नंबर से फोन कर भाजपा नेता को हत्या की धमकी दी. फोन पर कहा गया कि बहुत हिन्दूवादी बनते हो, घर सहित बम से उड़ा देंगे. एक दिन में दो बार फोन किया गया. इसके बाद नेता ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ेंः JDU MLA Gopal Mandal: 'विरोधियों का गला उतारने' पर फंसे तो दी सफाई, गजब का U टर्न लिए गोपाल मंडल.. बयान सुनिए
थाने में दर्ज कराई शिकायतः बता दें कि देवांशु किशोर जिले में भाजपा के चर्चित नेता हैं. जिन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई. बतौर भाजपा नेता अज्ञात बदमाशों ने फोन पर हत्या की धमकी दी है. भजपा नेता ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को देने के साथ साथ काजी मोहम्मदपुर थाने में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई. भाजपा नेता देवांशु किशोर ने कहा मेरे फोन पर किसी ने दो बार फोन किया और कहा कि तुम बहुत हिंदूवादी नेता बनते हो. इस तरह से करोगे तो घर सहित बम से उड़ा देंगे. बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही इसकी जानकारी पुलिस को दी. भाजपा नेता के समर्थक भी थाने पहुंचकर अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
प्राइवेट नंबर से किया फोन: धमकी की शिकायत मिलने के बाद से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. शहर में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि भाजपा नेता देवांशु किशोर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने कहा कि देवांशु किशोर ने एक लिखित शिकायत की है, जिसमें उनके नंबर पर किसी अज्ञात के द्वारा फोन किया गया. प्राइवेट नंबर लिखा हुआ था. इंटरनेट कॉल से दो बार फोन किया गया है. भाजपा नेता के अनुसार उनको बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
"देवांशु कुमार की ओर से बम से उड़ाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि उनके फोन पर दो बार कॉल आया है, जो बम से उड़ाने की धमकी दी. मामले में शिकायत दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा." -दिगंबर कुमार, थानाध्यक्ष, काजी मोहम्मदपुर, मुजफ्फपुर