मुजफ्फरपुरः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोरो से चल रहा है. इसी कड़ी में महागठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मीनापुर में एक जन सभा को संबोधित किया और महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
"चुपचाप, लालटेन छाप"
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मीनापुर विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी मुन्ना जी को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजे. उसके बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. तेजस्वी ने लोगों से अपने लिए एक मौका मांगा और "चुपचाप, लालटेन छाप" का नारा दिया.
10 लाख नौकरी का वादा
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो मंत्रीमंडल की पहली बैठक में एक साथ 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में आम लोगों की सुनवाई नहीं होती है, लेकिन उनकी सरकार में सुनवाई भी होगी और कार्रवाई भी. तेजस्वी ने मतदातों को कहा कि कुछ लोग जाति, धर्म और मजहब के नाम पर बांटकर वोट मांगने आएंगे, लेकिन उनकी बातों में आकर बिखरना नहीं है, सभी को गोलबंद रहना है.